गणित और रीजनिंग ने उलझाया

सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा रविवार को जिले 69 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम चार बजे तक ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:47 AM

संवाददाता, पटना सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा रविवार को जिले 69 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम चार बजे तक ली गयी. परीक्षा में कुल 90 अंकों के प्रश्न पूछे गये. इसमें हिंदी और इंग्लिश से 20-20 अंक, गणित और रीजनिंग से 10-10 अंक, कंप्यूटर और सामान्य अध्ययन से 15-15 अंक के सवाल पूछे गये. शहर के पुनाईचक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर लौटे सार्थक ने बताया कि सवाल सामान्य स्तर के पूछे गये थे. लेकिन गणित और रीजनिंग के सवाल ट्रिकी थे जिसे हल करने में अधिक समय लगा. वहीं बीएन कॉलिजिएट सेंटर से परीक्षा देकर लौटी प्रियंका ने बताया कि सवाल सामान्य अध्ययन के सवाल आसान थे. लेकिन गणित के सवालों को हल करने में अधिक समय लगा. इसके अलावा बापू परीक्षा परिसर में भी दो हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी. बापू परीक्षा परिसर से परीक्षा देने के बाद रोशन कुमार ने बताया कि जिन्होंने करेंट अफेयर्स, गणित और रीजनिंग के सवालों की प्रैक्टिस की होगी, वह अधिक सवालों का जवाब दे पाये होंगे. उन्होंने बताया कि सवालों का स्तर सामान्य था. गणित और रीजनिंग के सवालों का स्तर भी मध्यम था. इसके अलावा कॉलेज ऑफ कॉसर्म, एनएन कॉलेज, बीएन कॉलेज समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी परीक्षा आयोजित की गयी. सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में 3325 से अधिक पदों के लिये अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. सिविल कोर्ट में चार अलग-अलग पदों पर 7692 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version