28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणित ने उलझाया, विज्ञान व भाषा के प्रश्न रहे आसान

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) रविवार को पटना सहित 16 जिलों में आयोजित हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर काफी सख्ती बरती गयी़

संवाददाता, पटना

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) रविवार को पटना सहित 16 जिलों में आयोजित हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर काफी सख्ती बरती गयी. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी. रिकॉर्डिंग 15 दिनों तक रखनी अनिवार्य है. सीबीएसइ किसी भी दिन इसे देख सकती है. परीक्षा दो पाली में ली गयी.

सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4:30 बजे तक हुई. परीक्षा ऑफलाइन हुई. इसके लिए पूरे बिहार से साढ़े चार लाख परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था, लेकिन परीक्षा में करीब 3.89 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा पटना के अलावा भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली के केंद्रों पर हुई. परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित से कई प्रश्न कठिन थे. विज्ञान के सवाल आसान रहे. परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के प्रश्न को

छोड़ कर सभी विषय के प्रश्न आसान थे. इवीएस के प्रश्न रहे थोड़े से कठिन टीसीएच एडुसर्व के निदेशक व सीडीपी गुरु सौरभ झा ने बताया कि प्रश्नों को देखने से ऐसा लग रहा है कि प्रश्न कॉन्सेप्ट आधारित ज्यादा थे. अधिकतर प्रश्न एनसीइआरटी आधारित थे. कुछ प्रश्न उलझाने वाले रहे. सीडीपी विषय के प्रश्न में कॉन्सेप्ट बेस्ड अधिक दिखे. जिन विद्यार्थियों ने विषय को गहराई से अध्ययन किया होगा, उनके लिए प्रश्न आसान रहे होंगे. गणित में प्रश्नों के आधार में कुछ सरल एवं कुछ कठिन रहे. इवीएस के प्रश्न थोड़े से कठिन दिखे . विज्ञान में पूरी तरह से प्रश्न एनसीआरटी आधारित थे. पेपर वन व पेपर-2 के प्रश्न रहे आसान सीडीपी गुरु सौरभ झा ने बताया कि सामाजिक विज्ञान में प्रश्न इतिहास भूगोल राजनीति से मिले-जुले थे जिन विद्यार्थियों ने एनसीइआरटी पढ़ा होगा उन्हें प्रश्न आसान लगा होगा. लेकिन कुल प्रश्नों की संख्या में कुछ आसान तो कुछ माध्यम थे. पेपर वन एवं पेपर-2 के भाषा विषय के प्रश्न आसान थे अन्य विषयों के पेडागोजी के प्रश्न में कॉन्सेप्ट बेस्ड और कुल मिलाकर मध्यम स्तरीय थे. जिन विद्यार्थियों ने लगातार प्रश्न हल करने एवं गहन अध्ययन किया होगा उन्हें परेशानी नहीं हुई होगी. चुकि यह क्वालीफाइंग पेपर है जो विद्यार्थी तार्किक रूप से प्रश्न को पढ़कर उत्तर दिये होंगे वह निश्चित क्वालीफाई करेंगे. इस परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल के लिए 90 और अन्य के लिए 82 रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें