कैंपस : चार से 11 मई तक मैट्रिक विशेष परीक्षा, गोपनीय सामग्री भेजी गयी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा चार से 11 मई तक आयोजित होगी.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा चार से 11 मई तक आयोजित होगी. परीक्षा के लिए सभी गोपनीय सामग्री मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गयी है. गोपनीय सामग्री एक मई से वितरण के लिए उपलब्ध रहेगी. डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक तथा अनुपस्थिति पत्रक परीक्षा केंद्रवार पैकिंग कराकर गोपनीय एजेंसी से भेजा गया है. परीक्षा से पहले सभी सामग्रियों को केंद्र पर पहुंचा देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है