19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा : दस जिलों के परीक्षा केंद्र बदले गये

मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीवान जिले में केंद्र बदले गये हैं,

-संशोधित मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर किया गया अपलोड -मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीवान जिलों के 11 परीक्षा केंद्र बदले गये संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले 10 जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों को अपरिहार्य कारणों से बदल दिया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूचना जारी कर दी है. मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीवान जिले में केंद्र बदले गये हैं, यहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधितों को सूचना दी गयी है. बोर्ड ने कहा है प्लस टू हाइ स्कूल नवागढ़ही, बीएनके कॉलेज बरौनी, डीएवी पब्लिक स्कूल आजाद ब्लॉक, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर, एसआरटीएसआर सेकेंडरी स्कूल मुजफ्फरपुर, महनार संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, लेवाना पब्लिक स्कूल पूर्वी चंपारण, कार्मेल स्कूल बक्सर, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय गया और बैकुंठ टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीवान पर जिन परीक्षार्थियों का केंद्र था, उनका केंद्र बदल दिया गया है. समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर मूल प्रवेशपत्र फिर से अपलोड किया जा चुका है. परीक्षार्थी संशोधित मूल प्रवेशपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय प्रधान से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त कर लेंगे. प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर इ-मेल आइडी : coemat-bseb-bih@gov.in पर भेजते हुए परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 9431057268, उप परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाइल नंबर 7979815223, प्रशाखा पदाधिकारी 9661704660 पर अवगत कराते हुए त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें