Bihar By Election: बिहार की चार विधानसभा सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव होने हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए एनडीए, महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
बसपा ने इन्हें दिया टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से सतीश कुमार सिंह यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. साथ ही भोजपुर जिले की तरारी सीट से सिकंदर सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. बहन मायावती के निर्देश पर इन नामों की घोषणा की गई है. इसकी जानकारी बीएसपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है.
महागठबंधन ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने भी चारों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें से तीन सीटों पर राजद और एक सीट पर भाकपा माले ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. भाकपा माले ने भोजपुर के तरारी से राजू यादव को टिकट दिया है. राजद ने गया के बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज से रोशन कुमार मांझी और कैमूर के रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया है.
इसे भी पढ़ें: छठ पर शिक्षकों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी ! शिक्षा मंत्री बोले- नीतीश सरकार में किसी के साथ…
NDA ने किसे दिया टिकट
एनडीए ने भी इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक-एक हम (से.) और जेडीयू के खाते में गई हैं. बीजेपी ने रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह और तरारी से विशाल प्रशांत को टिकट दिया है. जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जीतन राम मांझी की पार्टी ने इमामगंज सीट से दीपा मांझी को टिकट दिया है.