राज्यपाल से मिलकर मेयर एंड टीम ने की नगरपालिका संशोधन को रद्द करने की मांग

पटना की मेयर सीता साहू के नेतृत्व में नगर निकाय महासंघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिला और नगरपालिका संशोधन विधेयक 2024 को विधानमंडल के अगले सत्र में रद्द कराने की मांग रखी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:05 AM

पटना . पटना की मेयर सीता साहू के नेतृत्व में नगर निकाय महासंघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिला और नगरपालिका संशोधन विधेयक 2024 को विधानमंडल के अगले सत्र में रद्द कराने की मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल में पटना नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के वरीय सदस्य डाॅ आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, शहरी निकाय महासंघ के संयोजक मोहन श्रीवास्तव तथा महामंत्री रमाकांत और वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार शामिल थे. शाम पांच से छह बजे तक एक घंटा नगर निकाय महासंघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के पास रहा. इस दौरान नगरपालिका संशोधन विधेयक के कारण नगरपालिका की स्वायत्ता पर पड़ने वाले नकारात्मक असर को विस्तार से बताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सरकार द्वारा इससे संबंधित अपना एग्जक्यूटिव आदेश वापस लेने की जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि विधानमंडल से पारित होने के कारण इस संशोधन विधेयक को विधानमंडल से रद्द करा ही पूरी तरह निरस्त किया जा सकता है. लिहाजा राज्यपाल से विधान मंडल के अगले सत्र में प्राथमिकता के आधार पर नगरपालिका संशोधन विधेयक को रद्द कराने का आग्रह किया. : साथ ही नगर निकाय महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने कैडर ऑटोनॉमी पर हाइकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध अपील को भी राज्य सरकार से वापस लेने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version