Patna News : गांधी सेतु पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मेयर के बॉडीगार्ड की मौत
गांधी सेतु पाया संख्या आठ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पटना की मेयर के बॉडीगार्ड की मौत हो गयी़ वह बाइक से हाजीपुर स्थित अपने डेरा पर जा रहे थे.
संवाददाता, हाजीपुर/पटना : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु पाया संख्या आठ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत पुलिसकर्मी कपिलदेव मंडल (36 वर्ष) पटना जिला बल में पोस्टेड थे. उनकी ड्यूटी पटना मेयर के बॉडीगार्ड के रूप में लगायी गयी थी. कपिलदेव मंडल मधेपुरा जिले के बिल्ल औराय गांव के निवासी हरदेव मंडल के पुत्र थे. वे वह बाइक से हाजीपुर स्थित अपने डेरा पर लौट रहे थे. इसी दौरान सेतु के पाया संख्या आठ के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल ले आयी. घटना के बाद सेतु के पश्चिमी लेन थोड़ी देर के लिए जाम हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी.
सिर में चोट लगने से मौके पर ही हो गयी मौत
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है. पटना पुलिस लाइन को भी सूचना दे दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है