शादी समारोह में जा रहे एमबीए के छात्र को कार ने मारी टक्कर, मौत

patna news:मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एन एच-22 स्थित धनरूआ थाना के नदवां पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार ने उसके आगे चल रहे बाइक सवार को ओवरटेक करने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:48 AM

मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एन एच-22 स्थित धनरूआ थाना के नदवां पेट्रोल पंप के पास बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार ने उसके आगे चल रहे बाइक सवार को ओवरटेक करने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक 20 वर्षीय प्रिंस कुमार धनरूआ थाना के गौरैया खाड़ी गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार का पुत्र था. बताया जाता है कि वह एमबीए का छात्र था बेंगलूर में रहकर पढ़ता था.

कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर आया था और बुधवार को बिरंचीपर स्थित एक मैरेज हॉल में अपने एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान वह जैसे ही नदवां स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बाइक समेत सड़क पर फेंका गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

इधर इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त कार चालक को कार समेत पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

इधर जख्मी युवक प्रिंस कुमार को पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इधर पुलिस ने आरोपी कार चालक छपरा जिले के अवतार नगर थाना के क्षौमा वसंत गांव निवासी बलराम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं उसकी कार भी जब्त कर ली गयी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

अनियंत्रित हो हवा हवाई पलटा, चालक की मौत

बख्तियारपुर. गुरुवार को एक हवा-हवाई अनियंत्रित हो पलट गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना एसएच -106 पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटिया गांव के समीप की है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हवा हवाई अनियंत्रित हो एकाएक पलट गया. परिणामस्वरूप हवा हवाई के चालक सहित उस पर सवार सारे यात्री सड़क पर जा गिरे.

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चालक के माथे पर गहरी चोट लगी. चालक सतभईया निवासी नेपाली मल्लिक के पुत्र मुकेश मल्लिक (45वर्ष) की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो अन्य यात्री भी मामूली रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version