25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीबीएस परीक्षा: अब आइरिस स्कैन के बाद ही मिलेगा प्रवेश, सीसीटीवी से होगी निगरानी

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) अब एमबीबीएस परीक्षा में सख्त इंतजाम करेगा. एमबीबीएस की परीक्षाओं के लिए केंद्र पर उच्च स्तरीय इंतजाम किये जायेंगे.

संवाददाता, पटना: आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) अब एमबीबीएस परीक्षा में सख्त इंतजाम करेगा. एमबीबीएस की परीक्षाओं के लिए केंद्र पर उच्च स्तरीय इंतजाम किये जायेंगे. परीक्षा केंद्र पर फर्जीवाड़ा या स्लॉवर को रोकने के लिए आइरिस स्कैनर का इस्तेमाल होगा. सभी परीक्षार्थियों का आइरिस स्कैन किया जायेगा. स्कैन के बाद ही परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी जायेगी. गौरतलब है कि एमबीबीएस परीक्षा में शुक्रवार को चार स्कॉलरों के पकड़े जाने के बाद एकेयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि अगली परीक्षाओं से इसे लागू कर दिया जायेगा. दरअसल इसके लिए परीक्षार्थियों के फॉर्म भरने के दौरान ही डेटा का संग्रहण कर लिया जायेगा. एमबीबीएस या अन्य उच्चस्तरीय परीक्षाओं में छात्रों के द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा के आधार पर परीक्षा केंद्र पर उनकी स्कैनिंग की जायेगी, इसके बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिलेगा. इससे परीक्षा की प्रक्रिया और भी पारदर्शी होगी. कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए प्राथमिक तैयारी शुरू हो गयी है. एकेयू उच्चस्तरीय परीक्षाओं में केंद्र पर मानक के अनुसार हर प्रक्रिया के पालन के निर्देश दिये गये हैं. कुलपति ने बताया कि विवि के परीक्षा केंद्र पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें