संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने बुधवार नीट एमडीएस राउंड-1 काउंसेलिंग के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है. काउंसेलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नीट एमडीएस राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं. आवंटित सीटों के लिए उम्मीदवारों को 11 से 17 जुलाई तक संस्थानों को रिपोर्ट करनी होगी. एमसीसी को डेटा साझा करने वाले संस्थानों द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 18 से 19 जुलाई तक किया जायेगा. उम्मीदवारों को नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा. नीट एमडीएस राउंड-2 काउंसेलिंग जो उम्मीदवार सीट स्वीकार नहीं कर रहे हैं या अपनी सीट अपग्रेड करना चाहते हैं, उन्हें नीट एमडीएस राउंड 2 काउंसेलिंग 2024 में भाग लेना होगा. नीट एमडीएस राउंड-2 काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू होगा. उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपनी पसंद भरकर लॉक कर सकेंगे. सीट आवंटन परिणाम की प्रक्रिया 29 से 30 जुलाई तक की जायेगी. नीट एमडीएस काउंसेलिंग के चार राउंड होंगे और पूरी प्रक्रिया 14 सितंबर को समाप्त होगी. राउंड की संख्या सीट रिक्तियों के आधार पर अलग-अलग होगी. नीट एमडीएस 2024 काउंसेलिंग अखिल भारतीय कोटा सीटों के 50 प्रतिशत पर प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है