11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पदक मिलता गया, सपना पूरा होता गया : श्रेयसी

ओलिंपिक में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का रहता है. यह एक दिन में पूरा नहीं होता. यह बात पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में चयनित बिहार की अनुभवी निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने शनिवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही़

पटना. ओलिंपिक में खेलने का सपना हर खिलाड़ी का रहता है. यह एक दिन में पूरा नहीं होता. यह बात पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में चयनित बिहार की अनुभवी निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने शनिवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही़ उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में जाने के लिए 17 वर्षों से मेहनत कर रही हूं. दूसरे से सीख कर आगे बढ़ी. जिला स्तर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. पदक मिलता गया और सपना पूरा होता गया. आज हमारे साथ करोड़ों बिहारियों का ओलंपिक में बिहार की भागीदारी का भी सपना पूरा हुआ है. यह मेरे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. मैं पूरी कोशिश करूंगी कि पेरिस ओलिंपिक में पदक जीत कर बिहारियों की उम्मीदों पर खरा उतरूं. कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन और भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर श्रेयसी सिंह का स्वागत किया.

खेल की आधारभूत संरचनाओं का तेजी से हो रहा विकास

श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अपने खेल को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए हर संभव सहयोग मिल रहा है. नयी खेल नीति के तहत बिहार में अलग से खेल विभाग बनाया गया है जिसके कारण यहां खेल के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है. खेल के प्रति लोगों की रुचि और खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ रहा है. बहुत जल्द ही बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज की भी स्थापना करने का सरकार की योजना है.

इटली में लेंगी प्रशिक्षण

बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने कहा कि बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह का ओलिंपिक के लिए चयन बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. ये बिहार की पहली खिलाड़ी हैं जो आधुनिक ओलंपिक में खेल रहीं हैं. बिहार सरकार का 2028 के ओलिंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना लक्ष्य था, लेकिन श्रेयसी सिंह ने 2024 में ही यह लक्ष्य पूरा कर दिया. उन्होंने बताया कि पेरिस ओलिंपिक की तैयारी के लिए श्रेयसी सिंह इटली में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लेंगी. खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत बिहार सरकार श्रेयसी सिंह के इटली में व्यक्तिगत प्रशिक्षक द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण लेने के लिए प्रशिक्षण, आवासन, भोजन, यात्रा आदि के तमाम खर्च पर करीब 12.5 लाख रुपये वहन किया है. आगे के ओलिंपिक की तैयारी में होने वाले इनके सभी खर्च को सरकार वहन करेगी. श्रेयसी सिंह बिहार सरकार की नयी खेल छात्रवृत्ति नीति की उत्कर्ष योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की श्रेणी में 25 लाख की छात्रवृत्ति के लिए भी योग्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel