संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से देश भर के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जो उम्मीदवार च्वाइस फिलिंग भरना चाहते हैं, वे वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 20 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. सीट आवंटन की प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त तक की जायेगी. सीट आवंटन परिणाम 23 अगस्त को जारी किया जायेगा. रिपोर्टिंग 24 से 29 अगस्त तक की जायेगी और संस्थानों द्वारा ज्वाइन किये गये उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 30 से 31 अगस्त तक किया जायेगा. आवेदन शुल्क और सुरक्षा जमा राशि आधिकारिक विवरणिका पर जांची जा सकती है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है