स्टाइपेंड राशि के भुगतान को ले मेडिकल स्टूडेंट हड़ताल पर
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार माह से स्टाइपेंड राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल स्टूडेंट ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए भुगतान नहीं होने तक अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चेतावनी दी.
प्रतिनिधि, पटना सिटी
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार माह से स्टाइपेंड राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज इंटर्नशिप कर रहे मेडिकल स्टूडेंट ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करते हुए भुगतान नहीं होने तक अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चेतावनी दी. अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे मेडिकल स्टूडेंट ने कुछ देर के लिए केंद्रीय पंजीयन काउंटर बंद कराया. इस कारण कुछ देर के लिए कार्य प्रभावित हुआ. इसके बाद फिर मरीजों का पंजीयन काउंटर पर किया जाने लगा. आंदोलन पर उतरे विद्यार्थियों का कहना है कि बीते तीन चार माह से अस्पताल प्रशासन की से स्टाइपेंड राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन को भुगतान के लिए कहा जाता है कि तब वो कहते है कि फंड नहीं है. आप लोग स्वास्थ्य विभाग से बात कीजिये. चार माह से स्टाइपेंड राशि नहीं मिलने की स्थिति में आर्थिक समस्या होती है.इतना ही नहीं पोर्टल में खराबी होने की बात कह टालमटोल की जाती है.
इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ अलका सिंह का कहना है कि स्टाइपेंड भुगतान को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है. जल्द ही भुगतान होगा. इसके लिए प्रक्रिया करायी जा रही है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि स्टाइपेंड भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर गए है. इसकी लिखित सूचना दी है. अस्पताल में कामकाज सुचारू ढंग से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है