मेडिकल छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला कहा- हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हो
पटना सिटी. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले जूनियर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले के खिलाफ आरोपितों को गिरफ्तार करने और चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर एनएमसीएच के पीजी विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला.
पटना सिटी
. पावापुरी मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले जूनियर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले के खिलाफ आरोपितों को गिरफ्तार करने और चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर एनएमसीएच के पीजी विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. एनएमसीएच जूनियर चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अनिकेश के नेतृत्व में मार्च अस्पताल के इमरजेंसी में निकल कर मुख्य गेट तक गया. मार्च में उपाध्यक्ष डॉ आशीश कौशल, डॉ आरूषि, डॉ मृत्युंजय, डॉ रंजीत कुमार, डॉ आदित्य, डॉ राहुल समेत दर्जनों की संख्या में पीजी स्टूडेंट शामिल थे. इन लोगों का कहना है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं की है और न ही चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया है. ऐसे में वहां के मेडिकल कर्मियों को कार्य करने में परेशानी हो रही है. इन लोगों ने चिकित्सकों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की बात कही है. इसके लिए संघ की बैठक होगी. मांगों से जुड़े ज्ञापन मंगलवार को कॉलेज प्राचार्या और अस्पताल अधीक्षक को सौंपने का फैसला लिया है.अध्यक्ष की मानें तो पावापुरी मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले ब्राउन डेड मरीज आया था. उसको भर्ती कर पुर्जा बनाने को लेकर तीमरदारों से विवाद हो गया था. इसी के बाद हमला किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है