वाट्सएप पर मिलेगी दवा की जानकारी
आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे आयुष्मान के मरीजों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इन अस्पतालों में आयुष्मान के साथ-साथ अन्य सरकारी राहत कोष में पंजीकृत व भर्ती मरीज और उनके परिजनों को दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
संवाददाता, पटना
आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में इलाज कराने आ रहे आयुष्मान के मरीजों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इन अस्पतालों में आयुष्मान के साथ-साथ अन्य सरकारी राहत कोष में पंजीकृत व भर्ती मरीज और उनके परिजनों को दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. काउंटर पर दवाएं आने के बाद मरीजों को वाट्सएप ग्रुप पर जानकारी दी जायेगी. उसके बाद मरीज काउंटर पर जाकर दवाएं ले सकते हैं. इस दिशा में दोनों अस्पतालों में तैयारी की जा रही है. इसके बाद आने वाले समय में सभी सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा बहाल कर दी जायेगी.
अभी काउंटर का लगाने पड़ता है चक्कर : अब तक मरीजों को दवाओं के लिए बार-बार काउंटर का चक्कर लगाना पड़ता था. सही जानकारी नहीं मिलने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सबसे अधिक परेशानी दूरदराज के मरीजों को हो रही थी. मोबाइल फोन पर दवाओं की जानकारी मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी. आयुष्मान योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आयुष्मान, बीपीएल कार्डधारी, पीएम व सीएम फंड योजना में पंजीकृत मरीजों को ओपीडी और भर्ती की दशा में दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. बाकी योजना में मरीज को भर्ती के बाद ही दवाएं मुहैया करायी जाती हैं. ओपीडी में डॉक्टर मरीज को दवाओं की सलाह देते हैं, जिससे संबंधित योजना के काउंटर में जानकारी दर्ज कराते हैं. कुछ दिनों में दवाएं आ जाती हैं. अब तक मरीज को दवाओं के लिए कई बार काउंटर तक दौड़ लगानी पड़ती है. अब वाट्सएप बन जाने के बाद पंजीकृत मरीजों को ग्रुप में जोड़ा जायेगा. दवाएं आते ही ग्रुप पर खुद जानकारी साझा कर दी जायेगी. इससे मरीजों को आसानी से दवा उपलब्ध हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है