हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एक साथ दी जायेगी तीन माह की दवाएं
ल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों को मिलनेवाली मुफ्त दवाओं की उपलब्ध सुनिश्चित की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की दवाओं की सूची में 151 प्रकार की दवाएं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुफ्त में देने का प्रावधान है.
मरीजों को इलाज में मुफ्त दवाओं का मिलेगा लाभ, ड्रग लिस्ट में 151 दवा हैं शामिल संवाददाता,पटना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों को मिलनेवाली मुफ्त दवाओं की उपलब्ध सुनिश्चित की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की दवाओं की सूची में 151 प्रकार की दवाएं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुफ्त में देने का प्रावधान है. अब इन सभी सेंटरों पर एक साथ तीन माह की दवाएं उपलब्ध कराने की पहल की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य में 1744 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐसे हैं जिन्होंने बीते वित्तीय वर्ष में 10 प्रतिशत से भी कम दवाओं की मांग की है. उन्होंने इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से एक तिमाही में उपयोग होने वाली औषधियों की खपत के अनुसार आवश्यक दवाओं की सूची तैयार कर डीवीडीएमएस पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. 20 मई तक सभी आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुनिश्चित करनी है. इसके अलावा इनसे संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सकों को भी डीवीडीएमएस द्वारा प्राप्त दवाओं की मांग को समय से आपूर्ति करने को कहा है. रैंकिंग के लिए इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम पर विभाग दे रहा ध्यान सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां दवाओं की इनवेंट्री तैयार करें. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर औषधियों की आपूर्ति के लिए डीवीडीएमएस मोबाइल एप पर औषधियों की मांग एएनएम अथवा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा करने की व्यवस्था निर्धारित है. ऐसे में आवश्यकतानुसार औषधियों की प्रविष्टि पोर्टल या ऐप पर नहीं होने से स्टॉक आउट पोजीशन दिखता है और उसकी स्थिति में राज्य की रैंकिंग प्रभावित होती है. रियल टाइम इन्वेंटरी ट्रैकिंग करने में भी कठिनाई होती थी. निचले स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की कमी व आपूर्ति सुनिश्चित करने लिए विभाग स्वास्थ्य कर्मियों से सिर्फ डीवीडीएमएस के द्वारा ही करने पर बल दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है