पटना. राज्य के सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन को लेकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 13 जुलाई को बैठक होगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने कहा कि हाल ही बिहार सरकार ने राज्य की सभी पंचायतों में खेल क्लब स्थापित करने की योजना को स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि राज्य की 8,353 पंचायतों में खेल क्लब के गठन को लेकर बैठक में चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में खेल क्लब है, उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. जहां खेल क्लब नहीं है, वहां क्लब का गठन किया जायेगा. बैठक में बिहार के सभी खेल संगठनों को बुलाया गया है. बैठक में सभी खेल संगठनों के पदाधिकारियों से क्लब गठन को लेकर सुझाव मांगे जायेंगे. इसमें खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है