दिल्ली में नदी जल प्रबंधन और बाढ़ से सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
राज्य में नदी जल प्रबंधन, बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई योजनाओं के संबंध में शुक्रवार को नयी दिल्ली के श्रमशक्ति भवन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
संवाददाता, पटना राज्य में नदी जल प्रबंधन, बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई योजनाओं के संबंध में शुक्रवार को नयी दिल्ली के श्रमशक्ति भवन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राज्य में बाढ़ से सुरक्षा और नदी जल सहित सिंचाई प्रबंधन को लेकर इस साल केंद्रीय बजट में विशेष सहायता घोषणाओं को लेकर मुख्य परियोजनाओं पर चर्चा हुई. इसमें राज्य सरकार के अधिकारियों ने हरेक स्थिति से केंद्रीय मंत्रालय की सचिव को अवगत कराया. केंद्रीय मंत्रालय की सचिव ने इस संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इस बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अभियंता प्रमुख (बाढ़ नियंत्रण) मनोज रमण, अभियंता प्रमुख (सिंचाई) नंद कुमार झा, मुख्य अभियंता (योजना व मॉनीटरिंग) संजय कुमार ओझा शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है