Loading election data...

कल राजभवन और शिक्षा विभाग की बैठक

शिक्षा विभाग और विवि के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने की कवायद जमीन पर उतरती दिख रही है. 12 जून बुधवार को विश्वविद्यालयों के कामकाज और बजट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:15 AM

राजभवन की बैठक में शामिल होंगे शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग और विवि के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने की कवायद जमीन पर उतरती दिख रही है. 12 जून बुधवार को विश्वविद्यालयों के कामकाज और बजट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है. यह बैठक पहले राजभवन में होगी. इसके बाद दूसरे सत्र में शिक्षा विभाग के स्व मदन मोहन झा सभागार में सभी जुटेंगे. दोनों ही बैठक में सभी कुलपति और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राजभवन में आयोजित सुबह की सत्र की पहली बैठक में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होंगे. इस बैठक में शिक्षा मंत्री समेत विभाग के अपर मुख्य सचिव सचिव भी भाग लेंगे. दोपहर बाद कुलपतियों की बैठक शिक्षा विभाग के सभागार में होगी. यह बैठक व्यापक स्तर पर होगी. इस बैठक में विश्वविद्यालयों के बजट और दूसरी गतिविधियों के संदर्भ में समीक्षा की जायेगी. जरूरी निर्णय लिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि शुरूआती दौर में कुलपतियों की यह बैठक 12 जून को शिक्षा विभाग के सभागार में होनी थी. बाद में इस बैठक का समय दोनों जगह निर्धारित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version