Loading election data...

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना को लेकर चल रही है मेगा तैयारी

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना को लेकर बडी तैयारियां इन दिनों चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने आधे पीएमसीएच को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बदलने का निर्देश पिछले दिनों दिया था. इसके बाद यहां फिलहाल 720 बेड कोरोना वार्ड के लिए तैयार किये जा रहे हैं.

By Rajat Kumar | April 14, 2020 7:53 AM

पटना : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना को लेकर बडी तैयारियां इन दिनों चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने आधे पीएमसीएच को कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बदलने का निर्देश पिछले दिनों दिया था. इसके बाद यहां फिलहाल 720 बेड कोरोना वार्ड के लिए तैयार किये जा रहे हैं. इसमें से 120 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूर्व से ही चल रहा है. अब शेष 600 बेड को कोरोना को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है.

बता दें कि इसमें सबसे बडा हिस्सा राजेंद्र सर्जिकल ब्लाॅक का रहेगा, इसके 400 बेड आइसोलेशन वार्ड में बदले जायेंगे. वहीं स्किन डिपार्टमेंट के 50 बेड, अंकोलोजी विभाग के 50 बेड औैर हथुआ, ट्रीटमेंट वार्ड और गुजरी वार्ड से 100 बेड इसमें लिये जायेंगे. इनमें जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई की लाइन भी रहेगी. इन सभी बेड को इमरजेंसी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इनमें से कई जगहों पर वेंटीलेटर भी लगाये जायेंगे. सुरक्षा के ख्याल से सीसीटीवी कैमरे भी इन वार्डों में लगेंगे.

चलती रहेगी इमरजेंसी और ओपीडी

पीएमसीएच में कोरोना को देखते हुए 720 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनने के बाद भी दूसरी बीमारियों के मरीजों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जायेगा. यहां पूर्व की तरह ही इमरजेंसी और ओपीडी चलती रहेगी. आॅपरेशन भी यहां होते रहेंगे. सर्जरी और आर्थाे के मरीजों को परेशानी नहीं हो इसके लिए शिशु वार्ड के नीचे और इमरजेंसी वार्ड में उनके लिए जगह बनायी जा रही है.

अस्पताल में कोरोना को लेकर चल रही अधीक्षक पीएमसीएच डाॅ बीके कारक ने बता या कि पीएमसीएच में करीब 1700 बेड हैं. इनमें से फिलहाल 720 बेड को कोराना आइसोलशन वार्ड में बदलने का निर्णय ले लिया गया है. इसको लेकर यहां हम जरूरी तैयारियां कर रहें हैं. कोरोना के लिए 120 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूर्व से ही चल रहा है. हमारी कोशिश है कि मरीजों को कोई असुविधा नहीं हो, दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज पूर्व की तरह चलता रहेगा. ओपीडी, इमरजेंसी चलती रहेगी, ऑपरेशन भी बंद नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version