चुनाव कराने पर सदस्यों ने किया शोर शराबा, निर्विरोध चुने गये सभी सात जिप समितियों के सदस्य

ज्ञान भवन में शुक्रवार को हुई जिला परिषद की विशेष बैठक में इसकी विभिन्न समितियों के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सदस्यों ने शुरू में लगभग आधे घंटे तक आपस में बहस की और खूब शोर शराबा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:17 AM

-जिप अध्यक्ष ने मनोनीत किये पांच समितियों के अध्यक्ष संवाददाता, पटना ज्ञान भवन में शुक्रवार को हुई जिला परिषद की विशेष बैठक में इसकी विभिन्न समितियों के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सदस्यों ने शुरू में लगभग आधे घंटे तक आपस में बहस की और खूब शोर शराबा किया. कुछ सदस्य पहले गठित समितियों के ही निर्वाचित होने की बात कह नये चुनाव की जरूरत को नकार रहे थे, जबकि कुछ नये सिरे से चुनाव की मांग कर रहे थे. उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने जब हाथ उठाने के लिए कहा, तो अधिकतर जिप सदस्यों ने चुनाव के पक्ष में हाथ उठाया. एक सदस्य ने तो चुनाव के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग भी की. इससे चुनाव के हंगामेदार होने की आशंका दिख रही थी. लेकिन जब उपविकास आयुक्त ने चुनाव में उम्मीदवार के रूप में खड़े होने की इच्छा रखने वाले सदस्यों को अपना नामांकन फॉर्म भरने के लिए कहा, तो छह समितियों के लिए उतने ही सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया, जितने का निर्वाचन होना था. वित्त अंकेक्षण व योजना समिति के लिए चार की जगह पांच सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन उसमें से भी एक ने तुरंत अपना नामांकन वापस ले लिया. लिहाजा सभी का निर्विरोध निर्वाचन हो गया. बुधवार को बुलायी गयी इस विशेष बैठक में जिप अध्यक्ष अंजू देवी, उपाध्यक्ष आशा देवी, उपविकास आयुक्त के साथ साथ 44 में से 40 जिप सदस्य भी शामिल थे. बैठक के दौरान विधान पार्षद गुलाम गौस भी उसमें शामिल हो गये. समिति सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद उनके अध्यक्षों का मनोनयन हुआ. सामान्य स्थायी समिति और वित्त अंकेक्षण और योजना समिति के पदेन अध्यक्ष जिप अध्यक्ष होने के नाते दोनों समितियों की अध्यक्ष अंजू देवी बनायी गयी हैं, जबकि अन्य पांच समितियों के अध्यक्ष का मनोनयन उन्होंने किया. जिप सदस्योंं ने उठायीं अपने क्षेत्र की समस्याएं समितियों के गठन के बाद वहां मौजूद कुछ जिप सदस्यों ने उपविकास आयुक्त के सामने अपने क्षेत्र की नल-जल योजना, बाल विकास परियोजना की बकाया राशि का भुगतान, आकस्मिक मौत के शिकार व्यक्ति के बच्चे को पढ़ाने के लिए सीएम के द्वारा किये गये चार हजार रुपये मासिक के फंड से ऐसे बच्चों की सहायता करने आदि के मुद्दे को उठाया. मनोनीत की गयी समितियों के अध्यक्ष व सदस्य सामान्य स्थायी समिति- अंजू देवी अध्यक्ष – शोभा देवी, नौबतपुर, क्षेत्र संख्या 08. – रूक्मिनी देवी, पुनपुन, क्षेत्र संख्या- 26 – विजय कुमार, बाढ़, क्षेत्र संख्या- 40 – रामनारायण प्रसाद यादव, पालीगंज, क्षेत्र संख्या- 18 वित्त अंकेक्षण तथा योजना समिति – नागेन्द्र कुमार अध्यक्ष – रामनारायण प्रसाद यादव, पालीगंज, क्षेत्र संख्या -अनिता सिंह, पंडारक, क्षेत्र संख्या 43 – कमल किशोर प्रसाद, मोकामा, क्षेत्र संख्या 46 – उर्मिला देवी, धनरुआ. क्षेत्र संख्या- 24 उत्पादन समिति – सर्वेश कुमार अध्यक्ष – रेखा देवी, धनरुआ, क्षेत्र संख्या- 23 -गुड्डू देवी, दानापुर, क्षेत्र संख्या 04 -रमेश चौधरी, नौबतपुर, क्षेत्र संख्या 10 – चन्दन कुमार, धनरूआ, क्षेत्र संख्या- 22 सामाजिक न्याय समिति – इंदु देवी, दनियावां, क्षेत्र संख्या 32 – विशाल कुमार, बिक्रम, क्षेत्र संख्या- 12 -चन्दन कुमार, धनरूआ, क्षेत्र संख्या- 22 – गुड्डू देवी, दानापुर, क्षेत्र संख्या 04 शिक्षा समिति -रागिनी कुमारी अध्यक्ष – मिथलेश कुमार, पालीगंज, क्षेत्र सख्या- 17 – रविन्द्र पासवान, बेलछी, क्षेत्र संख्या- 39 – कमल किशोर प्रसाद, मोकामा, क्षेत्र संख्या 46 – रेखा देवी, घोसवरी, क्षेत्र संख्या- 44 लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति – उपेंद्र विंद अध्यक्ष – रजनी कुमारी, पुनपुन, क्षेत्र संख्या- 26 – सविता देवी, मसौढ़ी, क्षेत्र संख्या- 21 – रमेश चौधरी, नौबतपुर, क्षेत्र संख्या 10 – उदय कुमार, मसौढ़ी, क्षेत्र संख्या 20 लोक कार्य समिति – रूबी कुमारी अध्यक्ष – रवींद्र पासवान, बेलछी, क्षेत्र संख्या- 39 – शोभा देवी, नौबतपुर, क्षेत्र संख्या 08- -इंदु देवी, दनियावां, क्षेत्र संख्या- 3 – भोला महतो बख्तियारपुर, क्षेत्र संख्या-37

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version