सदस्य सदन के समय का भरपूर सदुपयोग करें व सार्थक विमर्श में भाग लें : स्पीकर
मॉनसून सत्र का आगाज करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदस्यों से अपील की कि इस छोटे से सत्र में सदन के समय का भरपूर सदुपयोग करें और सार्थक विमर्श में भाग लें.
संवाददाता,पटना मॉनसून सत्र का आगाज करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदस्यों से अपील की कि इस छोटे से सत्र में सदन के समय का भरपूर सदुपयोग करें और सार्थक विमर्श में भाग लें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विचार विमर्श, समझाने-बुझाने और समझौता पर भरोसा करता है. उन्होंने सदस्यों को जानकारी दी कि वर्तमान सत्र में पांच बैठकें निर्धारित है. इसमें प्रश्न एवं लोकमहत्व के सूचनाओं के साथ राजकीय विधेयक भी लिये जायेंगे और गैर सरकारी संकल्प की सूचना को भी निपटाया जायेगा. यह सत्र अपने आकार में भले ही छोटा है पर इसमें आमजन और राज्यहित से जुड़े कई मुद्दों का निबटारा भी किया जायेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में वाद-विवाद पर जोर केवल इसलिए नहीं दिया जाता है कि नीति के अधिकतर सवालों पर दृष्टिकोणों और हितों में मतभेद रहता है. अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पवित्र सावन मास में सभी सदस्यों के मनोकामना पूर्ण होने की कामना की और सभी राज्य वासियों को सदन की ओर से शुभकामनाएं दी. अमरेंद्र, दामोदर, विजयशंकर,भूदेव और ज्योति बनीं अध्याशी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इस सत्र के लिए अध्याशी सदस्यों के नामों की घोषणा की. अध्याशी सदस्यों में अमरेंद्र प्रसाद सिंह, दामोदर रावत, विजय शंकर दूबे, भूदेव चौधरी और ज्योति देवी को शामिल किया गया है. कार्यमंत्रणा समिति का गठन विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के लिए कार्यमंत्रणा समिति के गठन और उसके सदस्यों के नाम की घोषणा की. इसमें विधानसभा अध्यक्ष इसके सभापति हैं. इसके अलावा सदस्यों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, और कांग्रेस नेता शकील अहमद खान को शामिल किया गया है. विशेष आमंत्रित सदस्यों में नरेंद्र नारायण यादव, आलोक कुमार मेहता, महबूब आलम, रामजतन सिंह, अजय कुमार और ज्योति देवी को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है