राज्यभर में एक सितंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान

बिहार भाजपा एक सितंबर 2024 से राज्यभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले 21 अगस्त (बुधवार) को राजधानी पटना के रवींद्र भवन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है,

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:18 AM

भाजपा संवाददाता, पटना बिहार भाजपा एक सितंबर 2024 से राज्यभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले 21 अगस्त (बुधवार) को राजधानी पटना के रवींद्र भवन में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे बिहार के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और कई प्रमुख नेता शामिल होंगे. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने सदस्यता अभियान को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्यों में प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति कर दी है. बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े अभियान के राष्ट्रीय संयोजक बने हैं. वहीं, बिहार में भाजपा सांसद अतुल गर्ग को सदस्यता अभियान का प्रभारी, जबकि पूर्व मंत्री व जाले के विधायक जीवेश मिश्रा को संयोजक मनोनीत किया गया है. इनके नेतृत्व में बनने वाली कमेटी राज्य में सदस्यता अभियान की मॉनीटरिंग करेगी और राष्ट्रीय टीम को रिपोर्ट करेगी. मिस्ड कॉल से लेकर क्यू आर कोड स्कैन कर पार्टी से जुड़ सकेंगे: मिली जानकारी के मुताबिक सदस्यता अभियान के दौरान चार तरीके से नये सदस्यों को पार्टी को जोड़ा जायेगा. पहला इसको लेकर एक मिस्ड कॉल नंबर जारी होगा. इस नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल छोड़ते ही पार्टी की तरफ से उनको जोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. दूसरा क्यूआर कोड स्कैनर के माध्यम से लोग जुड़ सकेंगे. यह स्कैनर पार्टी पदाधिकारियों को दिये जायेंगे. तीसरा नमो एप और चौथा भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट बीजेपी डॉट ओआरजी पर लॉगिन कर भी लोग भाजपा से जुड़ सकेंगे. पार्टी ने देश भर में 10 करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के साथ मोर्चा के सदस्य भी संभालेंगे जिम्मेदारी: पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक सदस्यता अभियान को लेकर जोर-शोर से कार्यक्रम चलेगा. पार्टी के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अल्पसंख्यक मोर्चा भी सदस्यता अभियान मे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभायेंगे. केंद्रीय नेता राज्यों मे सदस्यता अभियान को लेकर प्रवास करेंगे. वहीं, प्रदेश के नेता जिलास्तर पर, जिला के नेता मंडल स्तर पर, मंडल के नेता शक्ति केंद्र और शक्ति केंद्र के नेतागण बूथ पर प्रवास करेंगे ताकि भाजपा के इस अभियान को बल मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version