ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (सीटू) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को देश भर के चालकों व परिवहन कर्मियों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस मुलाकात में सीटू के प्रतिनिधियों के अलावा सीकर से सांसद और पार्लियामेंट में वाम दलों के नेता आमराराम, फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर.लक्षमईया, फेडरेशन के पूर्व महासचिव व केरल से फेडरेशन के नेता केके दिवाकरण, बंगाल से जीवन साहा, हरियाणा से सर्वस्व सिंह पुनिया, बंगाल से जीवन साहा व बिहार से राष्ट्रीय सचिव राजकुमार झा मौजूद थे. प्रतिनिधिमंडल की ओर से आर लक्षमईया ने परिवहन मंत्री को पथ परिवहन सड़क सुरक्षा विधेयक 2019, देश में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान करने व हिट एंड रन, कानून के चलते परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों व चालकों को होने वाले नुकसानों के बारे में ज्ञापन सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है