13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : कॉलेजों में हो रही परेशानियों को दूर करने को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यों ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा

संवाददाता, पटना बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्यों ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट कर ज्ञापन सौंपा. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह छात्र प्रभारी नीरज कुमार झा के नेतृत्व में प्रिंस कुमार झा, छात्र राजद के लालू कुमार, संजय साहनी राज्यपाल से कहा कि प्रयासों से पूरे बिहार के विश्वविद्यालयों में काफी कुछ सुधार हुआ है. लेकिन कुछ विश्वविद्यालय और महाविद्यालय विद्यार्थियों से अवैध वसूली करते हैं. इस तरह की वसूली पर रोक लगानी होगी और बिहार के सभी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव आयोजित किया जाना चाहिए. विद्यार्थी अपनी समस्याओं को एक मंच पर रखकर उनके निबटारे के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन से आग्रह कर सकें. छात्रों ने मांग की कि प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन सभी जगह जल्द से जल्द हो और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के बीडी कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों का नामांकन का मसला जो फंसा है, उसे जल्द पूरा किया जाये. छात्रों ने कहा है कि राज्यपाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह के मामले पर पूरा ध्यान है कि उच्च शिक्षा में किसी भी तरह का कोई भ्रष्ट्राचार नहीं हो और विद्यार्थी केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें