– 12 किमी ऊपर 120 नॉट से चल रही हैं जेट हवाएं संवाददाता, पटना ठंडी का प्रकोप जारी रहेगा. शहर के कई क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को जिले के संपतचक का न्यूनतम तापमान 5.9 और बख्तियारपुर न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. वहीं शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. धूप के कारण अधिकतम पारा 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 12 किमी ऊपर जेट हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण अगले 12 घंटे में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आयेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मालूम हो कि पटना में जनवरी माह में अब तक का सबसे कम तापमान 21 जनवरी 1984 को 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. तिथि – न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में तीन जनवरी – 9.1 दो जनवरी – 10.6 एक जनवरी – 11.2 31 दिसंबर – 14.2 30 दिसंबर – 17.0 29 दिसंबर – 16.1 28 दिसंबर – 14.5 27 दिसंबर – 14.0 26 दिसंबर – 14.1 25 दिसंबर – 14.5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है