वर्ष 2005 में बिहार में थे 16 ग्रामीण बैंक,अब हो जायेगा एक ग्रामीण बैंक
देश में एक राज्य एक ग्रामीण बैंक की तैयारी चल रही है. इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग ने चार नवंबर को राज्य सरकार को पत्र लिखा. बिहार सरकार ने एक राज्य एक ग्रामीण बैंक के सिद्धांत पर अपनी सहमति दे दी है. इसके साथ ही उत्तर एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विलय को एक तरह से हरी झंडी मिल गयी है. विलय के बाद शाखाओं की संख्या के आधार पर ग्रामीण बैंक,राज्य का सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा.उम्मीद है कि एकीकरण के बाद बिहार ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) होगा.पीएनबी फिलहाल दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक है.
ग्रामीण बैंकों का चल रहा विलयवर्ष 2005 में बिहार में 16 ग्रामीण बैंक थे.लेकिन केंद्र सरकार की ग्रामीण बैंकों की एकीकरण योजना के बाद धीरे-धीरे ग्रामीण बैंकों का विलय शुरू हो गया. वर्ष 2005 में भागलपुर,बांका,मुंगेर और बेगूसराय ग्रामीण बैंकों का विलय कर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गयी. वर्ष 2006 में भोजपुर और रोहतास ग्रामीण बैंक,मगध ग्रामीण बैंक,पाटलिपुत्रा ग्रामीण बैंक के साथ नालंदा ग्रामीण बैंक का विलय कर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की स्थापना की गयी.वहीं,सारण,गोपालगंज, सीवान,मधुबनी,मिथला,वैशाली और चंपारण ग्रामीण बैंक का विलय कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की स्थापना हुई.इस तरह से राज्य में ग्रामीण बैंकों की संख्या 16 से घटकर पांच रह गयी.उसके बाद वर्ष 2008 में कोशी ग्रामीण बैंक का विलय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कर दिया गया.उसके बाद एक जनवरी 2019 को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक का विलय कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक स्थापना की गयी.यानी बिहार में दो ग्रामीण बैंक,उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक रह गया है.
विलय से ग्रामीण बैंक की बढ़ेगी कार्यक्षमतादोनों ग्रामीण बैंकों के विलय से ग्रामीण बैंक का कार्य क्षेत्र पूरा बिहार हो जायेगा, कार्यक्षमता भी बढ़ेगी.इससे ग्रामीण बैंक को अपने ओवरहेड खर्चों को कम करने में मदद तो मिलेगी.वहीं, पूंजी आधार और ऑपरेशन क्षेत्र बढ़ाने में सक्षम होगा.
बिहार के दोनों ग्रामीण बैंकों का नेटवर्क व व्यापार (सितंबर-24) उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जिला 18 20शाखाएं 1027 1078
जमा राशि 19266 25846ॠण राशि 14570 12517
कुल राशि 33174 38199सीडी अनुपात 75.72 49.44
राज्य का कैपिटल 286 214पेड अप कैपिटल 1911 1432
कुल घाटा 737 1488( राशि करोड़ में)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है