कैंपस : पीयू : स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट, 1033 विद्यार्थियों का हुआ चयन

पटना विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र (2024-28) और तीन वर्षीय स्नातक वोकेशनल कोर्स सत्र (2024-27) में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 7:22 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र (2024-28) और तीन वर्षीय स्नातक वोकेशनल कोर्स सत्र (2024-27) में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी मेरिट लिस्ट में विभिन्न कॉलेजों में कुल 1033 विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की गयी है. चयनित विद्यार्थियों की काउंसेलिंग और नामांकन प्रक्रिया 2, 4 और 5 जुलाई को सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच होगी. चयनित उम्मीदवारों के संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जायेगी. नये सत्र में रेगुलर और वोकेशनल कोर्स में नामांकन ले चुके विद्यार्थियों की इंडक्शन मीट 3 जुलाई और प्रथम सेमेस्टर की क्लास चार जुलाई से शुरू की जायेगी. प्रथम सेमेस्टर में नामांकित विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन आइडी और पासवर्ड की मदद से सब्जेक्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है. पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 के लिए जारी की गयी मेधा सूची में कुल 3075 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में यूजी में कुल 4531 सीटें निर्धारित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version