अंतरराष्ट्रीय महिला बेसबॉल खिलाड़ी के फेसबुक पर किया अश्लील मैसेज, एफआइआर दर्ज

बेसबॉल की अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के फेसबुक एकाउंट पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपित के खिलाफ कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया गया है. पीड़ित महिला खिलाड़ी कदमकुआं की रहने वाली है और शुक्रवार थाना पहुंच कर उसने खुद आरोपित रवि राज यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 12:37 AM

पटना : बेसबॉल की अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी के फेसबुक एकाउंट पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोपित के खिलाफ कदमकुआं थाने में केस दर्ज कराया गया है. पीड़ित महिला खिलाड़ी कदमकुआं की रहने वाली है और शुक्रवार थाना पहुंच कर उसने खुद आरोपित रवि राज यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें रवि राज एक रसूखदार नेता के अंगरक्षक का बेटा बताया जा रहा है, जो पीरबहोर थाना क्षेत्र के भंवर पोखर का रहने वाला है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित को थाना बुलाया है. पुलिस की मानें, तो अगर शनिवार को आरोपित थाना नहीं आता है, तो पुलिस घर पहुंच कर गिरफ्तार करेगी और जेल भेजेगी.

दूसरी ओर पुलिस अश्लील मैसेज भेजने के मामले में मुख्य आरोपित के एक दोस्त की भूमिका की भी जांच कर रही है. अगर दोस्त का नाम सामने आता है, तो उसके खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की जायेगी. मैसेंजर से भेजता था अश्लील मैसेज पुलिस को महिला खिलाड़ी ने बताया कि रवि पिछले कुछ महीनों से उनके फेसबुक पर गंदे-गंदे कमेंट कर रहा था. मना करने व पुलिस के पास शिकायत करने पर वह बार-बार अश्लील मैसेज भेजने लगा और मैसेंजर में जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने बताया कि युवक से परेशान होकर उसने अपनी इ-मेल आइडी और मोबाइल नंबर तक बदलने की कोशिश की, लेकिन महिला दोस्तों के समझाने के बाद थाना पहुंच कर उसने युवक के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया. वहीं, कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि महिला खिलाड़ी ने आरोपित के खिलाफ एफबी अकाउंट पर अश्लील मैसेज भेजने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने आरोपित रवि के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है और मामले की कार्रवाई में जुट गयी है. निशिकांत ने बताया कि महिला दो खेलों में इंटरनेशनल खिलाड़ी है. वह अपने परिवार के साथ कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहती है. इस मामले की साइबर सेल से जांच करायी जायेगी. अगर मामला सही पाया गया, तो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version