रिचार्ज खत्म होने के सात दिन पहले मैसेज मिलेगा

स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में हो रहे भ्रम को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं तकनीकी संस्थानों के लिए डेडिकेटेड फीडर के संबंध में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 12:40 AM

सभी प्रखंडों में विद्युत संवाद का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण होगा संवाददाता, पटना स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में हो रहे भ्रम को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं तकनीकी संस्थानों के लिए डेडिकेटेड फीडर के संबंध में बैठक की.बाद में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर एक पूर्णतः पारदर्शी तंत्र है.यह उपभोक्ताओं को सशक्त करता है. उपभोक्ता बिजली खपत से लेकर सभी चीजों को खुद पता कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि स्मार्ट मीटर के रिचार्ज खत्म होने से अब सात दिन पहले से रिचार्ज करने का मैसेज आयेगा. रात में व छ़ुट्टी के दिन बिजली नहीं कटेगी. स्मार्ट मीटर में लगे पुश बटन को 20 सेकेंड तक दबा कर रखने से तीन दिनों के लिए बिजली बहाल हो जायेगी. इस दौरान उपभोक्ता रिचार्ज करा सकते हैं. एक माह में एक बार इसकी सुविधा ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोड बढ़ने का छह माह तक जुर्माना नहीं लगेगा. लोड बढ़ाने का मैसेज मिलने पर उपभोक्ता सुविधा ऐप से लोड बढ़ा सकते हैं.उपभोक्ताओं की शिकायतों की समस्या को दूर करने के लिए सभी प्रखंडों में विद्युत संवाद का आयोजन होगा. इसमें जन प्रतिनिधियों सहित उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में पूरी जानकारी देकर भ्रम दूर किया जायेगा. ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान होगा. बैठक में डीडीसी समीर सौरभ, सभी एसडीओ,पेसू जीएम, विद्युत अधीक्षण अभियंता,कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version