Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में अगले 24 घंटे छाया रहेगा घना कुहासा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि बिहार में अगले शुक्रवार को कुहासा का दौर जारी रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Paritosh Shahi | January 23, 2025 3:54 PM

Bihar Weather: समूचा बिहार शीतलहर और कुहासे की चपेट में हैं. गुरुवार सुबह को बिहार के कई इलाकों में ठंडी हवा चल रही थी. 9 बजे के बाद धूप निकली तो लोगों को राहत मिली. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया है कि बिहार के 11 जिलों में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा.

पटना मौसम विभाग अलर्ट

इन 11 जिलों के लिए अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को जारी किये पूर्वानुमान में अगले 24 घंटे के लिए भविष्यवाणी की है. इसमें बताया गया है कि बिहार के भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अररिया, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में घने कुहासे का दौर जारी रहेगा. ऐसे में सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते समय सतर्क रहें.

बुधवार को कैसा रहा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा तापमान गया में 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, डेहरी में 27.4 डिग्री, अरवल में 25.3 डिग्री, शेखपुरा में 24.1 डिग्री, राजगीर में 24.9 डिग्री और जमुई और बक्सर में 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आठ डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बढ़ी नमी

बिहार के वातावरण में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्पन्न हुई नमी की मात्रा अचानक बढ़ गयी है. इससे बने कोहरे राज्य के अधिकतर हिस्से को अपने दायरे ले सकता है. इससे 11 जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. अगले 24 घंटों तक राज्य के अधिकतर हिस्से विशेषकर हिमालय की तराई से सटे क्षेत्र में अति घने और शेष हिस्से में घना कोहरा छा जाने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने कोहरे के मद्देनजर 24 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: 7 जिंदा बम मिलने से वैशाली में दहशत, संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर

Next Article

Exit mobile version