ट्रांसफॉर्मर जलने और शॉर्ट सर्किट से खराब हो रहे मीटर

गर्मियों में बिजली उपकरणों का अधिक इस्तेमाल होने के कारण कई सारी समस्याएं हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:56 AM

संवाददाता, पटना

गर्मियों में बिजली उपकरणों का अधिक इस्तेमाल होने के कारण कई सारी समस्याएं हो रही है. मई-जून के महीने में ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या व शाॅर्ट सर्किट के कारण लोगों के घरों में मीटर जलने की शिकायत भी अधिक हो गयी है. उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार बिजली आने-जाने के कारण मीटर जलने की शिकायत बढ़ गयी है. कुछ दिन पहले शास्त्रीनगर की पोस्ट ऑफिस गली में 35 मीटर एक साथ जल गये व गुलजारबाग के आनंद बाजार इलाके में 20 मीटर जल गये. कई बिजली उपभोक्ताओं के घर में बिजली मीटर जल गये. इस विषय पर पेसू के अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या बिजली आने-जाने के दौरान अधिक होती है. कई बार तो ट्रांसफॉर्मर में 11000 केवी शॉर्ट करने से भी इस तरह की परेशानी हो रही है या फिर उपभोक्ताओं के घरों में कनेक्शन लूज होने के कारण भी मीटर का टर्मिनल तार जल जाया करता है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डबल सर्किट की सुविधा पटना. आशियाना प्रमंडल के खजपुरा, रामनगरी, विजय नगर, आइजीआइएमएस, एक्साइज कॉलोनी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डबल सर्किट की सुविधा दी जायेगी. इसके तहत 33 केवी फीडर के लिए 1300 मीटर का बिजली केबल लगाया जा रहा है. इससे गर्मी में आशियाना प्रमंडल में अगर कोई बिजली लाइन में गड़बड़ी होती है तो दूसरी लाइन से आपूर्ति चालू रहेगी. पिछले दो महीनों में शहर का रोजाना बिजली खपत लगभग 700 मेगावाट से अधिक पहुंच गयी है. इसमें आशियाना बिमें करीब 80 हजार के करीब बिजली उपभोक्ता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version