मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा,गया में मेट्रो की सर्वे रिपोर्ट इसी माह आयेगी
बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर हो रहे सर्वे की रिपोर्ट इसी माह जमा होगी.
संवाददाता, पटना बिहार के चार शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर हो रहे सर्वे की रिपोर्ट इसी माह जमा होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने राइट्स लिमिटेड को इन चार शहरों में मेट्रो रेल की विस्तृत परिचालन योजना और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसके सर्वे का काम अंतिम चरण में है. दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में सर्वे रिपोर्ट जमा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक चार में से दो शहरों के सर्वे का प्रस्ताव विभाग को सौंपा जा चुका है, जबकि दो शहरों का प्रस्ताव सौंपा जाना शेष है. वहीं, नगर विकास एवं आवास विभाग ने सर्वे एजेंसी को परामर्शी शुल्क के रूप में दूसरी किस्त के भुगतान की भी स्वीकृति दे दी है. दूसरे किस्त के रूप में कुल भुगतान का दस प्रतिशत यानी 70.21 लाख रुपये का भुगतान किया जाना है. चारों शहरों में मेट्रो सर्वे के लिए राइट्स लिमिटेड को सात करोड़ दो लाख दस हजार रुपये का कुल भुगतान करना है. पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए मिले 115.10 करोड़ रुपये पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर(मलाही पकड़ी-न्यू आइएसबीटी) में ट्रैक बिछाने और एक ट्रेन सेट लाने के लिए पटना मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को 115.10 करोड़ के भुगतान की स्वीकृति दे दी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने जाइका ऋण के विरुद्ध तत्काल यह राशि राज्य योजना मद से प्राप्त कर दी है. इसी राशि से मेट्रो स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर भी लगाया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है