नये सत्र में माइक्रो क्रेडेंशियल और स्किल बेस्ड कोर्स होंगे शुरू

सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में स्किल बेस्ड कोर्स और माइक्रो क्रेडेंशियल कोर्स शुरू किया जायेगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:20 PM
an image

-फीडबैक के लिए जल्द जारी होगी गाइडलाइन

संवाददाता, पटना

सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में स्किल बेस्ड कोर्स और माइक्रो क्रेडेंशियल कोर्स शुरू किया जायेगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है. यूजीसी ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है. यूजीसी अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि गाइडलाइंस का उद्देश्य छात्रों को जॉब मार्केट के लिए तैयार करना है. उन्हें प्रैक्टिकल और उद्योग प्रासंगिक कौशल से लैस करना है. साथ ही युवाओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी ज्ञान अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने के लिए तैयार करना है. माइक्रो क्रेडेंशियल और स्किल बेस्ड कोर्स से संबंधित दिशा-निर्देशों और एसओपी की मंजूरी मिल गयी है. जल्द ही गाइडलाइंस छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों के फीडबैक के लिए उपलब्ध करायी जायेगी.

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

इससे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. नये सिस्टम के तहत मौजूदा शैक्षिक पाठ्यक्रम में स्किल कार्ड को एकीकृत करके यूजी और पीजी छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, फीचर राइटिंग, साहित्यिक पत्रकारिता, संघर्ष समाधान, डिजिटल वकालत, टिकाऊ कृषि, डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग, इ-कॉमर्स, फैशन मार्केटिंग, रसद और आपूर्ति शृंखला जैसे विषयों को संपर्क में ला सकते हैं. आर्ट्स के विषयों में भी एआइ को यूनीफाइड किया जायेगा. कुमार ने कहा कि उद्योग संबंधित कौशल अंतराल को संबिधित करके स्वरोजगार के साथ-साथ छात्रों के रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का एक प्रयास है. स्किल कोर्स और माइक्रो क्रेडेंशियल के लिए 50% क्रेडिट सीमा होगी. यूजीसी ने माइक्रो क्रेडेंशियल और स्किल बेस्ड कोर्स को फ्लेक्सिबल कर दिया है. उच्च शिक्षण संस्थानों को कुल क्रेडिट सीमा पर 50% कैप के साथ स्किल कोर्स प्रदान करने की अनुमति होगी. स्किल यूनिवर्सिटी के लिए क्रेडिट सीमा कुल क्रेडिट का 60% है. वहीं असाधारण मामलों में आयोग के अनुमोदन से इसे 70% तक बढ़ाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version