कैंपस : पीएमसीएच के माइक्रोबायलॉजी विभाग को मिला एनएबीएल से मान्यता

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में स्थापित एचआइवी लैब को एनएबीएल से मान्यता मिल गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 9:12 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में स्थापित एचआइवी लैब को एनएबीएल से मान्यता मिल गयी है. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पीएमसीएच प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है, जहां एनएबीएल से मान्यता मिली है. वहीं पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में कोविड, स्वाइन फ्लू, डेंगू, एचआइवी वायरल लोड एवं अन्य बीमारियों की जांच गुणवत्तापूर्ण होती है. इस कारण इन बीमारियों की रोकथाम में इस लैब की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने की सात और आठ सितंबर को एनएबीएल की टीम द्वारा यहां के एचआइवी लैब की गहन जांच की गयी थी. यहां की रिपोर्ट का मिलान देश के कई जाने-माने उत्कृष्ट लैबों की रिपोर्ट से भी की गयी. इसके बाद सोमवार को इसे एनएबीएल आइएसओ 15189 की मान्यता दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version