संवाददाता,पटना पर्यटन विभाग, राज्य में बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है. इस कड़ी में सुपौल में एनएन-27 पर मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण का निर्णय लिया गया है. यह मिड-वे-सर्विस प्लाजा सुपौल जिला के आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की भूमि पर बनेगा. इसके लिए विभाग ने 29.53 करोड़ की स्वीकृति दी है.पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि आने वाले समय में इस बहुउद्देशीय भवन में फ़ूड कोर्ट, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, इनडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, रिटेल स्टोर, इ-चार्जिंग पॉइंट्स, फ्यूल आउटलेट, जन सुविधा व पार्किंग सहित यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन का निर्माण किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस भवन के अंतर्गत उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त इन्टरटेनमेंट जोन, एडवरटाइजिंग फसाड आदि का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है. मंत्री ने बताया कि इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा इसे 24 माह में निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है