13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पार कर रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचला, चालक-खलासी की पिटायी

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना के समीप पटना-गया रोड में ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया.

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना के समीप पटना-गया रोड में ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. अधेड़ अलावलपुर गांव के रहने वाले सरोज सिंह बताए जाते हैं. वहीं लोगों की भीड़ ने ट्रक के चालक और खलासी को पड़कर जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने शव गौरीचक थाना के सामने रखकर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन द्वारा परिवार व आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त हो पाया. सरोज सिंह बाजार में चश्मा बनाने के लिए दिये थे. अलावलपुर के रहने वाले स्वर्गीय गगन देव सिंह सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र सरोज सिंह चश्मा लाने के लिए ऑटो से गौरीचक बाजार पहुंचे. ऑटो से उतरकर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया. हादसे के बाद लोग वहां जमा हो गये और ट्रक के चालक खलासी को पकड़ कर पिटाई करने लगे. देर शाम 5:00 के करीब घटना के बाद सड़क जाम होने पर बाजार में और पटना-गया सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि गौरीचक थाना में जब्त वाहनों को रखने की कोई स्थाई जगह आज तक उपलब्ध नहीं होने से सड़क के बीचो-बीच वाहन खड़ा कर दिया गया है. जिससे सड़क दोनों तरफ से और भी संकरी हो गयी है. इसके अलावा बाजार में अतिक्रमण करके भी लोग जाम लगा देते हैं. प्रदर्शन में मौजूद परिवार के लोगों ने बताया कि सरोज सिंह वर्षों से आरा में किराना दुकानदार खोल रखी थी. तीन-चार वर्षों पूर्व तबीयत बिगड़ने पर अपने गांव गौरीचक के अलावलपुर लौट गये. उनके दो बेटे दीपू और प्रकाश है दीपू बैंक में आरा में ही काम करते हैं जबकि प्रकाश ठेकेदारी का काम करते हैं. थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रक चालक राशि को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने उनकी हल्का-फुल्का पिटाई भी कर दी गई है. मृतक के परिवार वालों को सरकारी नियम अनुसार सभी मुआवजा और अन्य सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें