गंगा में डूब रहे ग्रामीण को बचाने में अधेड़ डूबा, हंगामा
मोकामा. गंगा में डूब रहे ग्रामीण को बचाने के चक्कर में सुनील कुमार (57वर्ष), वार्ड 13 हाथीदह डीह निवासी खुद तेज धारा में बह गया.
हाथीदह का मामलामोकामा. गंगा में डूब रहे ग्रामीण को बचाने के चक्कर में सुनील कुमार (57वर्ष), वार्ड 13 हाथीदह डीह निवासी खुद तेज धारा में बह गया. यह हादसा हाथीदह थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह में हुआ. इस हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ एनएच 80 जाम कर जमकर हंगामा किया. तकरीबन दो घंटे बाद समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक गंगा स्नान के दौरान शंभू सिंह 45 डूबने लगा. यह देखकर सुनील ने गंगा में छलांग लगा दी. उसने शंभू को तो बचा लिया लेकिन खुद डूब गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर डूबकर लापता अधेड़ की तलाश शुरू की. इधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ और हाथीदह पुलिस मौके पर पहुंचे. लेकिन काफी देर तक अधेड़ का कोई सुराग नहीं मिला. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. उन्होंने सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा में अवैध खनन को लेकर तट खतरनाक हो गया है. वहीं गंगा घाटों के पास सुरक्षा के कोई उपाय नहीं कराया गया. एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने में भी काफी देरी होती है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास शुरू किया. लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है