Patna : पटना जंक्शन पर ट्रेन के नीचे लेटा अधेड़
पटना जंक्शन पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक अधेड़ ट्रेन के नीचे लेट गया. अधेड़ के ऊपर से पूरी बोगी गुजर गयी. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया.
संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक अधेड़ ट्रेन के नीचे लेट गया. अधेड़ के ऊपर से पूरी बोगी गुजर गयी. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया. जब आरपीएफ ने इस मामले की जांच की, तो अधेड़ विक्षिप्त पाया गया. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार वास्को डी गामा से पटना पहुंची वास्को डी गामा-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर यात्रियों को उतार कर रेलवे यार्ड में जा रही थी, तभी एक अधेड़ दौड़ते हुए ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेट गया. मौके पर मौजूद यात्रियों ने चालक को आवाज दी, लेकिन ट्रेन रोकते-रोकते पूरी बोगी उसके ऊपर से निकल गयी. इसके बाद चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान व अधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंची. हालांकि, वह व्यक्ति खुद ट्रेन के नीचे से निकल गया.
20 की स्पीड में थी ट्रेन, इसलिए बचा अधेड़
जानकारों की माने तो प्लेटफॉर्म से ट्रेन 10 से 20 की स्पीड से ही खुली थी. अगर ट्रेन की गति तेज रहता तो हादसा हो सकता था. अधेड़ की सूझबूझ के चलते जान बच गयी और उसे कोई चोट नहीं आयी. वहीं आरपीएफ के कमांडेंट पीके पांडा ने बताया कि घटना रेलवे यार्ड में सफाई के लिए जा रही वास्को डी गामा- पटना एक्सप्रेस के साथ हुई. उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति पूरी तरह से विक्षिप्त है. वह जंक्शन पर ही खाली बोतल आदि सामान चुन रहा था. खास बात तो यह है कि पूरी बोगी गुजरने के बाद भी वह थोड़ा भी डरा नहीं और पूरी बात नहीं बता पा रहा है. अधेड़ कहां का है इसकी पहचान रेलवे पुलिस की ओर से की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है