हरियाणा से पैदल बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को बस ने कुचला, छह लोगों की मौत
हरियाणा से पैदल घर लौट रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार बस से रौंद दिया, जिससे छह की मौत हो गयी, जबकि कई मजदूर घायल हो गये. मरने वाले मजदूरों में चार गोपालगंज, एक आरा और एक पटना जिले का रहने वाला था. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटना : हरियाणा से पैदल घर लौट रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार बस से रौंद दिया, जिससे छह की मौत हो गयी, जबकि कई मजदूर घायल हो गये. मरने वाले मजदूरों में चार गोपालगंज, एक आरा और एक पटना जिले का रहने वाला था. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. घायलों को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मजदूर हरियाणा के यमुनानगर से पैदल अपने घर की तरफ लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार हादसा रात में करीब 11:45 बजे घलौली चेकपोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के बीच में हुआ.
सभी फ्लाइ फैक्ट्री में काम करते थे. मजदूरी की एक टोली देर रात को पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रही थी. मरने वालों में से दो की पहचान हो पायी है. इनमें एक हरेश सहनी (40) पुत्र मोती सहनी और विकास सहनी (21) पुत्र हरेश सहनी था. दोनो गोपालगंज के रहने वाले थे.आश्रम ने दिया होता आश्रय, तो नहीं होता हादसावहीं गोपालगंज के भोरे थाने के रामनगर गांव के रहनेवाले चश्मदीद रूदल सहनी का आरोप है कि यूपी के सहारनपुर में एक आश्रम में सभी लोग रात होने पर रुक गये थे, लेकिन आश्रम के लोगों को जैसे ही पता चला कि ये सभी बिहारी मजदूर हैं, वे उन्हें भगाने लगे. इस कारण रात में ही सभी को आश्रम से निकल कर पैदल चलना पड़ा. उसके बाद हादसा हुआ.–यूपी सरकार देगी दो-दो लाख का मुआवजाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने श्रमिकों के शवों को बिहार भेजने की व्यवस्था करायी और हादसे की जांच के आदेश दिये.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की एवं उनके समुचित इलाज का निर्देश दिया है.
समस्तीपुर के उजियारपुर में बस-ट्रक में भीषण टक्कर, दो श्रमिकों की मौत, दो दर्जन जख्मी
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच-28 शंकर चौक के समीप गुरुवार की अहले सुबह प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही बस और एक ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों में बस चालक मधुबनी जिले के गंगदवार निवासी चंद्रमोहन झा के 44 वर्षीय पुत्र तरुण झा और एक श्रमिक कटिहार जिले के भेजबंदा थाना क्षेत्र के बलिया बेलौन निवासी मो वसीम के 40 वर्षीय पुत्र मो माजिद है. हादसे में करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क के किनारे लुढ़क गये. बस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से मुजफ्फरपुर आये प्रवासी मजदूरों को लेकर कटिहार जा रही थी. ट्रक चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गया.