Loading election data...

राज्य में प्रवासी मजदूरों की होगी पहचान

राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी प्रवासी मजदूरों की गिनती होगी और उनका पारिवारिक रिपोर्ट भी बनेगा . श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश पर भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:37 AM

– राज्य सरकार के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग चलायेगा अभियान संवाददाता, पटना राज्य सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी प्रवासी मजदूरों की गिनती होगी और उनका पारिवारिक रिपोर्ट भी बनेगा . श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश पर भेजा है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बिहार से लाखों लोग देश-विदेश में काम करने के लिए जाते हैं, लेकिन इनका सही आंकड़ा सरकार के पास भी नहीं है. इस कारण से प्रवासी मजदूरों की संख्या का आंकलन करने में कई बार श्रम संसाधन विभाग को परेशानी होती है. इसको लेकर विभागीय स्तर दो बैठकें पूरी कर ली गयी हैं. जिलों में घर-घर चलेगा अभियान विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद घर-घर अभियान चलाकर प्रवासी मजदूरों का पूरा आंकड़ा जुटाएं, जिसमें उनकी पारिवारिक स्थिति के संबंध में भी जानकारी रहेगी. साथ ही, दूसरे राज्य या विदेश में प्रवासी बिहारी मजदूर क्या काम करते हैं, उसका भी ब्योरा लिया जायेगा, ताकि ऐसे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य में भी काम का विस्तार किया जा सके. एनजीओ का भी लिया जायेगा सहयोग विभाग जिलों में एनजीओ से भी सहयोग लेगा. इन्हें भी आंकड़ा जुटाने में रखा जायेगा, ताकि प्रवासी मजदूरों का पूरा आंकड़ा जल्द -से -जल्द सरकार के पास पहुंच सके. एनजीओ का चयन मुख्यालय स्तर पर होगा, जिन्हें काम का एक लक्ष्य दिया जायेगा. समय पर काम पूरा नहीं होने पर एनजीओ को इस काम से हटा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version