बिहार के लिए रोज 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, अब तक 3 लाख प्रवासियों की हो चुकी है घर वापसी

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने का लिए लॉकडाउन को बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया गया है. इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है.

By Rajat Kumar | May 19, 2020 12:40 PM

पटना : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने का लिए लॉकडाउन को बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया गया है. इस बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. राज्य में लौटने वाले प्रवासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मामलों में वृद्धि के बीच रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार ने प्रतिदिन 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अनुमति देने की प्रतिबद्धता जाहिर की है. रेलवे द्वारा एक मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के बाद बिहार में तीन लाख से अधिक प्रवासी वापस आ चुके हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी अपने एक ट्वीट में दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि बिहार के प्रवासी श्रमिकों के बारे में वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ मेरी सार्थक चर्चा हुई, और उन्होंने कामगारों को घर पहुंचाने के लिये 50 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन तक चलाने की स्वीकृति दी है.” रेल मंत्री ने आगे जानकारी दी कि रेलवे द्वारा 20 लाख से अधिक कामगारों को 1,565 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर उनके घर भेजा जा चुका है. अकेले उत्तर प्रदेश 837, बिहार 428 और मध्यप्रदेश 100 से अधिक ट्रेनों की अनुमति दे चुके है.

गौरतलब है कि प्रवासियों के लौटने के कारण बिहार में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 11800 प्रवासियों के कोरोना संक्रमण की जांच की गयी है और इनमें 651 मामले ही कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. सबसे अधिक महाराष्ट्र से प्रवासी बिहार आये हैं. यहां से आये अब तक 2034 में 141 संक्रमित हैं, जबकि दिल्ली से आये 1362 प्रवासियों में से 218 संक्रमित हैं, जो 26 प्रतिशत है और अन्य जगहों से अधिक है. इसके अलावा गुजरात से 2609 लोग आ चुके हैं. यहां से आये 139 लोग कोराना संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल से 373 में से 33, हरियाणा से आये 630 में से 39, मध्य प्रदेश से आये 138 में से पांच, तमिलनाडु से आये 114 में से दो, झारखंड से आये 133 में से तीन संक्रमित है, जबकि 1011 प्रवासी ऐसे है जिनके राज्य की जानकारी नहीं है. इनमें 23 लोग संक्रमित हैं.

Next Article

Exit mobile version