पटना : आज पूरे देश में ईद मनायी जा रही है. दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी का असर ईद के त्योहार पर भी साफ दिखाई दे रहा है. ईद की दिन लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को बधाइयां देते थे पर इस बार चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. बिहार में भी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच अपने घरों में ही ईद मना रहे हैं. राज्य के क्वारेंटिन सेंटेरों में रह रहे बिहार के प्रवासी लोगों ने वहीं पर नमाज अदा कर ईद मनायी.
Samastipur: #EID prayers at quarantine camps with proper distancing. #EidMuabarak #QuarantineLife #BiharFightsCorona pic.twitter.com/1bVou5izXV
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) May 25, 2020
गया जिले के टिकारी स्थित रामाकांति नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल शहबाजपुर में मुस्लिम प्रवासियों के हितार्थ एक स्पेशल क्वारेंटिन सेंटर का निर्माण किया गया है. ईद पर यहां आवासित सभी मुस्लिम प्रवासियों ने एक साथ मिलकर रमजान की आखिरी नमाज अदा की. इस नमाज में लोगों द्वारा सामाजिक दूरी को भी बरकरार रखा गया. लोगों ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर आपस में ना तो गला मिले और ना ही आपस में हाथ मिलाये. ईद के इस पावन अवसर पर प्रवासी भाइयों के लिए खीर, सेवइयां, बिरयानी के साथ-साथ अन्य स्वादिष्ट व्यंजन भी दिए गए. वही बिहार के और समस्तीपुर, नवादा, किशनगंज आदि जिलों के क्वारेंटिन सेंटरों में ईद मनाया गया.
देश में एकता और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा है. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने सभी प्रेदश वासियों को ईद की बधाई दी. वहीं ईद को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उर्दू में बधाई दी है. बता दे कि इस बार कोरोना वायरस लेकर लागू हुए लॉकडाउन के कारण सभी से घर पर रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है.