20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ बाद प्रवासियों को लौटने में छूटे पसीने

Patna News : छठ में आये प्रवासियों ने सपरिवार धूमधाम से छठ पर्व मनाया. अब वापसी में पसीने छूट रहे हैं.

संवाददाता,पटना छठ में आये प्रवासियों ने सपरिवार धूमधाम से छठ पर्व मनाया. अब वापसी में पसीने छूट रहे हैं. ट्रेनों में सीट पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षित सीट नहीं मिलने पर लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. छठ पर्व की समाप्ति के दूसरे दिन शनिवार को भागलपुर से आनंद बिहार जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ाने के लिए पटना जंक्शन पर रस्सी के सहारे कतार में यात्रियों को खड़ा कर जेनरल कोच में प्रवेश कराया गया. आरपीएफ के जवानों ने कोच में चढ़ने में सहयोग किया. इससे भगदड़ की स्थिति नहीं हुई. साथ ही लोग सामान के साथ सुरक्षित चढ़ पाये. कोच में निर्धारित सीट से अधिक यात्रियों के चढ़ जाने से स्लीपर बोगी में सीट पर बैठने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी. लोअर बर्थ की सीट पर पांच से छह यात्री बैठ कर गये. कोच के गेट पर बैठे एक यात्री भीड़ में ट्रेन से नीचे गिर गये . संयोग अच्छा रहा कि ट्रेन रुकी हुई थी. बाद में रेलयात्री सहयोगकर्मियों ने उसे निकाला. इस्लामपुर से नयी दिल्ली जानेवाली मगध एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में पहले से ही यात्रियों की भीड़ थी. पटना जंक्शन पर यात्रियों को चढ़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. कोच के अंदर बैठे यात्रियों ने बातचीत में कहा कि रविवार को पहुंच कर साेमवार से ड्यूटी पर निकलना है. इसलिए दो माह पहले टिकट आरक्षित कराया था. नयी दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के अलावा पूर्वा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में काफी भीड़ रही. विभिन्न स्टेशनों से रविवार को खुलने वाली ट्रेनें टेन सं. स्टेशनप्रस्थानगंतव्य स्टेशन 07542 दौरम मधेपुरा22.45कटिहार 02831धनबाद16:00भुवनेश्वर 02563बरौनी07:40नयी दिल्ली 09570बरौनी13:45राजकोट 05219मुजफ्फरपुर18:00 आनंद विहार (ट) 05283मुजफ्फरपुर 06:30आनंद विहार (ट) 05904मुजफ्फरपुर07.15डिब्रूगढ़ 02393राजेन्द्र नगर20:10नयी दिल्ली 07004 पटना21:20 सिकंदराबाद 03215पटना 12:10 थावे 03255 पटना 22:20 आनंद विहार (ट) 02024 पटना 05:30 हावड़ा 08440पटना13:30पुरी 03329पटना14.05नयी दिल्ली 03253पटना15.00सिकंदराबाद 03044 रक्सौल 16:55 हावड़ा 03282राजगीर02:24भागलपुर 05561समस्तीपुर23.00लोकमान्य तिलक (ट) 04031 सहरसा 13:00आनंद विहार (ट) 02569दरभंगा06:30नयी दिल्ली 02261दरभंगा23:20नयी दिल्ली 09462दानापुर21:55अहमदाबाद 01662दानापुर11:45रानी कमलापति 09818दानापुर21:30कोटा 03251दानापुर15:00बेंगलुरू 09064दानापुर11:00 भेस्तान 03257दानापुर07:30आनंद विहार (ट) 01144दानापुर21:30लोकमान्य तिलक (ट) 01482दानापुर06:30पुणे 01206दानापुर05.30पुणे 09016चोपन15.30कटनी साउथ 04651जयनगर04:15अमृतसर 04005जयनगर01:30दिल्ली 03188जयनगर15:25सियालदह 08106जयनगर17.00रांची 02397गया 14:15आनंद विहार टर्मिनल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें