हर दो साल में किया जायेगा खान निरीक्षकों का तबादला

राज्य में अब खान निरीक्षकों का तबादला भी दो वर्ष में कर दिया जायेगा. एक ही जिला या कार्यालय में लंबी अवधि तक तैनाती के दौरान कई खान निरीक्षकों के संंबंध खनन माफियाओं से होने की आशंका जताने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ने नयी व्यवस्था बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 1:25 AM

संवाददाता, पटना

राज्य में अब खान निरीक्षकों का तबादला भी दो वर्ष में कर दिया जायेगा. एक ही जिला या कार्यालय में लंबी अवधि तक तैनाती के दौरान कई खान निरीक्षकों के संंबंध खनन माफियाओं से होने की आशंका जताने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ने नयी व्यवस्था बनायी है. साथ ही इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विभाग के अनुसार इस प्रस्ताव पर विभाग के मंत्री का अनुमोदन भी प्राप्त कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार प्रदेश में राजस्व संग्रहण में खान एवं भूतत्व विभाग की बेहद अहम भूमिका है. साथ ही लघु खनिजों के अवैध खनन को लेकर भी विभाग ने माना है कि एक ही जिला या कार्यालय में लंबी अवधि तक पदस्थापित रहने से कर्मियों के संबंध स्थानीय तंत्र और अवैध कर्ताओं हो सकते हैं. विभाग को लगातार कर्मचारियों के अवैध बालू माफिया के सांठ-गांठ की शिकायतें भी मिल रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version