17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हथियार के काले खेल में महिलाएं भी ले रहीं हिस्सा, मास्केट रखकर दहशत फैलाने वाली लेडी भी धरायी

बिहार में हथियार के काले खेल में महिलाओं की भी भूमिका दिखने लगी है. मास्केट के साथ एक महिला गिरफ्तार हुई है. गया में एक महिला को हथियार के जखीरे के साथ पकड़ा गया है.

बिहार में अवैध हथियार बनाने का खेल चोरी-छिपे चल रहा है. आए दिन एसटीएफ व जिला पुलिस अलग-अलग जगहों पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करती है. हाल में गया और खगड़िया जिले में कुछ ऐसे ही मामले सामने आए हैं. खगड़िया में एसटीएफ ने मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. एक गांव में छापेमारी की जहां हथियार तैयार किया जा रहा था. वहीं एक अन्य कार्रवाई में देसी मास्केट के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है. जबकि गया में कारतूस व हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. जिन तीन लोगों को यहां गिरफ्तार किया गया उनमें एक महिला भी शामिल है. हथियारों के इस काले खेल में महिलाओं की भी भूमिका सामने आती रही हैं.

एसटीएफ ने किया मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन

खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के तीन गछिया के समीप एसटीएफ ने मोरकाही पुलिस के सहयोग से मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. फैक्ट्री संचालन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका कोशी नदी के समीप एक गांव में एसटीएफ ने रविवार को छापेमारी की. पकड़े गए तीन बदमाशों को पुलिस द्वारा खगड़िया लाया गया. हथियार निर्माण में उपयोग किए जा रहे मशीन व अर्ध-निर्मित हथियार बड़ी मात्रा में पकड़ाए हैं.

ALSO READ: पत्नी के जीवन में प्रेमी की एंट्री से तबाह हो गया बिहार का 3 परिवार, अवैध संबंध की वजह से बिछी लाशें

मास्केट वाली लेडी गिरफ्तार, फैला रखा था दहशत

खगड़िया पुलिस ने भरतखंड थाना क्षेत्र के कोलवारा पंचायत के केरिया गांव निवासी एक महिला को देसी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिला अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखती है. बताया जाता है कि केरिया निवासी जयनंदन मुनि की पत्नी रंजू देवी पूरे इलाके में दहशत फैलाती थी. पुलिस ने केस दर्ज करके महिला को जेल भेज दिया.

गया में कारतूस व हथियारों का जखीरा धराया

इधर, गया जिले में बेलागंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से 1500 कारतूस के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. एक महिला व दो लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. पुलिस जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने एक घर पहुंची तो वहां पुलिस को देखकर महिला भागने लगी. पुलिस ने खदेड़कर महिला को पकड़ा. एक देसी कट्टा, दो मैग्जीन, एक पिस्टल, छह दोनाली बंदूक व एक राइफल पुलिस ने बरामद किए हैं. रंजीत कुमार चौधरी व उसके भाई राहुल कुमार चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

महिला ने अपने पति का भी उगला नाम

गिरफ्तार महिला मिन्ता देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति व अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं. महिला की निशानदेही पर जब पड़ोस के घर में छापेमारी की गयी तो दो लोग फरार होने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. उसके बाद उनके घर के पीछे भिंडी के खेत में कारतूस छिपा कर रखने की बात उजागर हुई. उसकी निशानेदही पर पुलिस टीम ने भिंडी के खेत की तलाशी ली, तो वहां से एक बोरा में रखे 1500 कारतूस जब्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें