26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: घर के तहखाने में बन रहे थे मुंगेरी पिस्टल और देसी कट्टे, करंट लगने से कारीगर की हुई मौत तो हुआ खुलासा

राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. अपने घर के तहखाने में अवैध रूप से मुंगेरी पिस्टल कट्टा बंदूक बनाने की फैक्ट्री चला रहे तस्करों के बारे में तब पता चला जब फैक्ट्री में काम कर रहे एक बदमाश की मौत करंट लगने से हो गयी.

राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ अंतर्गत गौरीचक के गांव में एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति अपने घर के तहखाने में अवैध रूप से मुंगेरी पिस्टल कट्टा बंदूक बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. इसका खुलासा मिनी गन फैक्ट्री में काम कर रहा है एक बदमाश की करंट लगने से मौत के बाद हुआ है. पुलिस टीम ने गौरीचक थाना के पियारिया गांव के दीपक सिंह के घर के तहखाने से अवैध हथियार निर्माण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

आर्म्स एक्ट के मामले में पहले भी हो चुकी है जेल

गिरफ्तार किए गए बदमाश पहले आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं. इतना ही नहीं दीपक कुमार सिंह मकान मालिक भी एक माह पहले गौरीचक थाना से आप चेक के मामले में जेल भेजा जा चुका है उसके पास से पुलिस को एक हथियार भी बरामद हुआ था.वही पुलिस ने पियरिया गांव में दीपक कुमार सिंह के तहखाने से भारी मात्रा में हथियार बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद किया है .

हथियारों की सप्लाई चेन की होगी जांच

पुलिस के पदाधिकारियों का कहना है कि जितनी सामग्री बरामद हुई है उसमें कम से कम 25 से 30 पिस्टल या अन्य हथियार बनाया जा सकता था . फिलहाल पुलिस टीम पता लगाने में जुट गई है कितने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गन फैक्ट्री में निर्मित हथियारों की सप्लाई कैसे और कहां-कहां होती थी. पुलिस टीम गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पकड़े हुए दोनों बदमाश मुंगेर के ही रहने वाले हैं जो जेल से छूटने के बाद यहां छुपकर अवैध रूप से गन फैक्ट्री में काम कर रहे थे.

Also Read: UPSC रैंक 44: बिहार का तुषार ही बनेगा IAS, प्री में फेल होकर हरियाणा के तुषार ने बनाया था फर्जी एडमिट कार्ड
जेल में बंद है संचालक

जानकारी के मुताबिक मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी प्रवृत्ति के शख्स के साथ मुंगेर के रहने वाले चार बदमाश गौरीचक थाना के पियरिया गांव के दीपक कुमार सिंह के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री में हथियारों का निर्माण करने का काम करते थे.इस अवैध गन फैक्ट्री का संचालक मकान मालिक दीपक कुमार सिंह खुद अभी जेल में बंद है.

तहखाने में करंट से कारीगर की मौत

बताया जाता है कि तहखाने में बिजली आपूर्ति के लिए बोरिंग के पास और अर्थिंग दिया हुआ था जहां पानी लेने के दौरान एक बदमाश की मौत करंट लगने से हो गई. यह घटना गुरुवार को ही घटित हुआ है. इसके बाद मृतक के 4 साथी उसके शव को एक वाहन में लेकर उसे घर मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र पहुंचाने के लिए निकले.

शव पहुंचाने गए तो पकड़ाए

रास्ते में दो साथियों का घर था जो अपने इलाके में उतर गए . इसके बाद मुंगेर के रहने वाले दोनों बदमाश मोहम्मद अहसान और मोहम्मद चुन्ना अपने साथी के शव को लेकर उसके घर पहुंच गए. जहां मृतक की डेड बॉडी को देख उसके घर वाले इन दोनों को पकड़ कर हत्या का आरोप इनके ऊपर ही लगाने लगे. मृतक के परिवार वालों ने दोनों बदमाशों को मुफस्सिल थाना मुंगेर के हवाले कर दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें