Loading election data...

पटना के बिहटा थाने से कुछ दूरी पर चल रही थी मिनी शराब की फैक्ट्री, दो लोग गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग पटना को सूचना मिली थी कि बिहटा के रामनगर गांव स्थित अनमोल नामक वाटर फिलिंग प्लांट में कई सालों से अंग्रेजी शराब का निर्माण व कारोबार चल रहा है. इस पर दानापुर एएसपी के नेतृत्व में बिहटा पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने उक्त फैक्ट्री में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 1:58 AM

मद्य निषेध विभाग की गुप्त सूचना पर दानापुर एसपी व बिहटा पुलिस ने रविवार देश शाम थाना से कुछ ही कदमों की दूरी पर रामनगर गांव में पानी की फैक्ट्री की आड़ में चल रही अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का भंडा फोड़ किया है. बताया जाता है कि मद्य निषेध विभाग पटना को सूचना मिली थी कि बिहटा के रामनगर गांव स्थित अनमोल नामक वाटर फिलिंग प्लांट में कई सालों से अंग्रेजी शराब का निर्माण व कारोबार चल रहा है. इस पर दानापुर एएसपी के नेतृत्व में बिहटा पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने उक्त फैक्ट्री में छापेमारी की.

कई कंपनी के रैपर, बोरे में भरी खाली बोतल, स्प्रिट व शराब हुई बरामद

छापेमारी के दौरान पानी के आड़ में चल रही शराब की मिनी फैक्ट्री देखकर पुलिस के होश उड़ गये. वहीं अचानक गांव में भारी संख्या में पुलिस बल देखकर ग्रामीण भी दहशत में आ गये. पुलिस ने मौके से कई ब्रांडेड कंपनी के रैपर, गाड़ी के नंबर प्लेट व हजारों लीटर स्पिरिट साथ ही निर्मित शराब के कई कार्टन भी बरामद किया. फैक्ट्री में मौजूद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में दूसरे गोदाम का चला पता 

पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि बगल में एक और गोदाम है. जहां पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो वहां से कई हजार लीटर रखी गयी स्प्रिट बरामद हुई. जिससे चरपट्टे की आड़ में शराब की कई बोरे में खाली छोटी-बड़ी बोतलें मिली. दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि अनमोल वाटर प्लांट में अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मौके से कई हजार लीटर स्प्रिट व शराब की बोतलें, अंग्रेजी शराब बरामद हुईं.

Also Read: पटना : दरोगा के घर पंखे से लटकी मिली ड्राइवर की लाश, YouTube से सीखा आत्महत्या का तरीका
85 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ शाहपुर पुलिस ने दानपुर के भगवतीपुर व जमसौत मुसहरी में छापेमारी कर 85 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवतीपुर मुसहरी में छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर हलेंद्र मांझी और जमसौत मुसहरी से 35 लीटर देसी शराब के साथ ममता देवी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हलेंद्र मांझी व ममता देवी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=16J2cjF70FY

Next Article

Exit mobile version