वायरल वीडियो मामले में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को भेजा कानूनी नोटिस, 10 घंटे में मांगा जवाब

पटना : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने वायरल वीडियो मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में जवाब मांगते हुए कहा गया है कि यदि तेजस्वी यादव माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.

By Kaushal Kishor | June 15, 2020 6:15 PM

पटना : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने वायरल वीडियो मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में जवाब मांगते हुए कहा गया है कि यदि तेजस्वी यादव माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.

अशोक चौधरी ने नोटिस में तेजस्वी यादव से 10 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर वीडियो में तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर दुर्भावनापूर्ण इरादे से वीडियो को संपादित करने का झूठा आरोप लगाया है.

मालूम हो कि राजद नेता शिवचंद्र राम ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जारी किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो क्लिप जारी करते हुए बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर लालू प्रसाद यादव को गाली देने का आरोप लगाया.

राजद नेता शिवचंद्र राम के ट्वीट को तेजस्वी यादव ने री-ट्वीट किया था. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर शिकायत की थी. वहीं, अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव और राजद के आरोपों का खंडन करते हुए तेजस्वी को नौंवी फेल बताया था. साथ ही मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि ”मेरा समाज मेरे रोम-रोम में बसता है.”

Next Article

Exit mobile version