19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट में पहुंचे निवेशक, मंत्री चिराग पासवान ने किया बिहार को निवेश हब बनाने का आह्वान

पटना में आयोजित फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने निवेशकों से बिहार को निवेश का हब बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार में निवेशकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. बिहार फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए तैयार है.

बिहार में निवेश आकर्षित करने के लिए बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत 19-20 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रही है. इससे पहले विभिन्न शहरों में अलग-अलग सेक्टर के इन्वेस्टर मीट का आयोजन भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी पटना में फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. इस मीट में देशभर से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के निवेशक शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और बिहार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री मौजूद रहे.

Investor Meet
इन्वेस्टर मीट में मौजूद मंत्री व अधिकारी

देश को विकसित बनाने के लिए हर राज्य और पंचायत का विकास जरूरी : चिराग पासवान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश बनना है और इसके लिए हर राज्य और पंचायत का विकास जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकारें हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा कि बिहार भी अपनी समृद्ध खाद्य विविधता, गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए तैयार है.

Bihar Business Connect
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र

चिराग पासवान ने निवेशकों से किया बिहार आने का आह्वान

चिराग पासवान ने निवेशकों से बिहार में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बिहार में निवेशकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गंभीर हैं. हमारा राज्य कृषि आधारित राज्य है. ऐसे में आज जब हम फूड प्रोसेसिंग इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कर रहे हैं तो इसके पीछे सोच यही है कि कृषि आधारित राज्य के किसानों को भी इसका लाभ मिले. हमारे प्रधानमंत्री की सोच किसानों की आय दोगुनी करने की है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने किसान भाइयों की मदद करते हुए खुद भी आगे बढ़ने की कोशिश करें.

Also Read : बिहार में सभी DM को सौंपा गया अहम कार्य, शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय

Also Read : Bihar News: दरभंगा में दवाओं की किल्लत होगी समाप्त, स्वास्थ्य मंत्री ने 9 करोड़ की खास परियोजना का किया शिलान्यास, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें